संभल: सदर कोतवाली के कुरुक्षेत्र मैदान में दिवाली के मौके पर आतिशबाज़ी की दुकानों पर भारी भीड़
कुरुक्षेत्र मैदान बना रोशनी और पटाखों का बाजार दिवाली के मौके पर गीता, सीता और ग्रीन पटाखों की हो रही जबरदस्त डिमांड। बच्चों से लेकर बड़ों तक में दिखा उत्साह और रौनक,विक्रेताओं के चेहरे पर खुशहाली की चमक, तो खरीदारों में त्योहार की उमंग। सोमवार 12:00 बजे सदर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड पूरी तरह से कर रही निगरानी हर अनहोनी पर नजर