गुना में आरोग्य भारती की जिला स्तरीय बैठक सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय पर आयोजित की गई। संगठन के मध्य भारत प्रांत सचिव एवं पूर्ण कालिक कार्यकर्ता OP सोनी मुख्य अतिथि में शामिल हुए। आगामी कार्यक्रम एवं संगठन विस्तार के साथ आयुर्वेदिक औषधि गुना में बना रहे विशाल आरोग्य वन में लोगों से सहयोग का आग्रह किया वहीं संगठन के अन्य विषयों पर चर्चा हुई।