मंडी: हिमाचल ऐग्रीकल्चर इनपुट ने आपदा प्रभावित किसानों के लिए शुरू किया फ्री न्यूट्रीशन वितरण अभियान
Mandi, Mandi | Sep 15, 2025 हिमाचल ऐग्रीकल्चर इनपुट ने अपनी घोषणा के अनुरूप सोमवार को बगस्याड स्थित स्टोर से मुफ्त न्यूट्रीशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की।कंपनी के निदेशक संजय भारद्वाज ने दोपहर3 बजे बताया कि इस अभियान के तहत सराज क्षेत्र के 500 किसानों को भूमिगोल्ड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल ऐग्रीकल्चर इनपुट हमेशा किसानों के साथ खड़ा रहा है।