हेन्देगढा पंचायत में पैक्स का फीता काटकर उद्घाटन, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ गुरुवार को चुरचू प्रखंड अंतर्गत हेन्देगढा पंचायत में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (पैक्स) का उद्घाटन किया गया। पैक्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि चुरचू प्रखंड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य वासुदेव करमाली है।