बुरहानपुर: नागझिरी में गंदे पानी के विरोध में सड़क पर बैठे लोग, वीडियो वायरल
बुरहानपुर के नागझरी वार्ड में पिछले 2 महीने से जनवर्धन योजना की पाइपलाइन में गंदा पानी आ रहा है, जिसके विरोध में रहवासियों ने सड़क पर बैठकर विरोध किया नगर निगम की टीम बीवी की मस्जिद नागझिरी में उतावली नदी की पेयाजल पाइपलाइन बंद करने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची लेकिन उनको रहवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा, स्थानीय लोगों का कहना है कि जलावर्धन योजना बंद है।