झंझारपुर: झंझारपुर के ऑलराउंडर आदित्य राज का बिहार अंडर-23 क्रिकेट टीम में चयन, लोगों ने जताई खुशी
झंझारपुर के शिक्षक दंपति के पुत्र आदित्य राज का चयन अंडर-23 बिहार क्रिकेट टीम में दूसरी बार हुआ है। आदित्य राज आल राउंडर है। इनके चयन से मधुबनी जिले सहित झंझारपुर अनुमंडल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की लहर है।