अररिया: दियारी गांव निवासी एक किशोर पिछले दो दिनों से लापता, परिजन उसकी बरामदगी की कर रहे हैं गुहार
Araria, Araria | Nov 4, 2025 अररिया नगर थाना क्षेत्र के दियारी गांव निवासी एक-एक किशोर गुर्जर पिछले दो दिनों से लापता है. परिजनों ने बताया कि वह चौक पर गया था तब से ही वह लापता है काफी खोजबीन की गई रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की गई लेकिन कहीं किशोर का पता नहीं चल पाया है. इसके बाद परिजन काफी परेशान है परिजनों ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है.