आमला: मंगल भवन में बने मकान के टैंक में गिरने से भैंस की मौत, परिजनों ने थाने में की शिकायत
Amla, Betul | Sep 14, 2025 आमला तहसील के मंगलभवन वार्ड में 14 सितंबर कों 4 बजे करीब एक भैंस की पानी के टेंक में गिरने से मौत हो गई है। परिजनों ने आमला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। आमला पुलिस ने बताया कि मंगलभवन के पास निर्मित मकान में टेंक बनाया है. वह खुला होने से पानी भर गया है। भैंस चारा चरते समय टेंक गिर गई है। जिससे उसकी मौत हो गई है। पीड़ित कों 50 हजार का नुकसान हो गया है।