महवा: पिकअप और बाइक की भिड़ंत में एक बाइक सवार घायल, एक की हुई मौत
Mahwa, Dausa | Nov 7, 2025 जयपुर रोड पर पिकअप एवं बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक घायल हो गया जबकि एक जने की मौत हो गई।शुक्रवार सुबह 8 बजे पुलिस ने बताया कि बाइक सवार टिकरी जाफरान निवासी भूपेंद्र मीणा व ठेकडा निवासी सचिन की बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी।जिसमें दोनों घायल हो गए।दोनों घायलों को महुआ अस्पताल ले जाया गया।जहां भूपेंद्र मीना को मृत घोषित कर दिया जबकि सचिन का उपचार जारी है।