ख़बर बगहा से है जहाँ वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व घूमने आये पर्यटकों कों करीब से जीव जंतुओं का दीदार हुआ है. नए साल पर भ्रमण कों VTR पहुँचे सैलानियों के जत्था कों बाघ, तेंदुआ औऱ हिरण समेत चितल औऱ ग़ौर दिखें वहीं राष्ट्रीय पक्षी मोर भी झुण्ड में देख पर्यटक रोमांचित हो उठें लिहाजा सदाबहार घने जंगल के बीच जंगली जानवरों के अठखेलियां करते वीडियो कों सोमवार दोपहर 12 बजे