गभाना: गांव वीरपुरा के युवक की माता की वैष्णो देवी से लौटते समय बुलंदशहर में सड़क हादसे में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
वीरपुरा निवासी गौरव शर्मा पुत्र महावीर शर्मा अपनी निजी गाड़ी चलाते थे। गुरुवार तड़के वह माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वह कोतवाली बुलंदशहर क्षेत्र के मामन ठंडी प्याऊ के पास पहुंचे तभी उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गौरव की मौके पर ही मृत्यु हो गई।