प्रतापगढ़: भगवतगंज बाजार पुलिया के पास से ऑटो रिक्शा और मोबाइल चोरी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
बीते 09.दिसंबर.2025 की रात्रि को Rapido बुकिंग करके दो युवक वादी निवासी थाना झूसी, प्रयागराज के ऑटो में प्रयागराज से प्रतापगढ़ आ रहे थे। नरसिंहगढ़ पुलिया के पास वादी के पेशाब करने हेतु वाहन रोकने पर दोनों युवक उसका ऑटो व Vivo मोबाइल लेकर भाग गए। खोजबीन से ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाइल नंबर का उपयोग करने वाला व्यक्ति सचिन पाल निवासी थाना पट्टी तथा एक अज्ञात साथी