सिंहभूम लोकसभा सांसद जोबा माझी शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे गम्हरिया स्थित संथाल सरना उमूल पहुंची. इस दौरान गुरूजी विचार मंच के सदस्यों द्वारा संयोजक राम हांसदा व शंकर मार्डी के नेतृत्व में सांसद को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. साथ ही बुरूडीह तथा कांदरबेड़ा के मध्य सुवर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण तथा गम्हरिया प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज स्थापना कराने की मांग क