रावतसर: जमीन बेचान में धोखाधड़ी का आरोप, तीन जनों पर रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज
जमीन बेचान में धोखाधड़ी के आरोप में तीन जनों पर रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है पुलिस से शनिवार को मिली जानकारी अनुसार संदीप मेघवाल निवासी 6 आर डब्ल्यू रावतसर ने मामला दर्ज करवाया कि सरजीत राजेश व सुखविंदर निवासी 91 आर डी रावतसर ने उसको कृषि भूमि बेचान के बैयानामा करवा कर रुपए हड़प लिए है जमीन उसके नाम नहीं करवाई व उसके साथ धोखाधड़ी की है।