बुरहानपुर नगर: ताप्ती नदी के हतनूर पुल के पास तीन दिन बाद युवक का शव मिला
शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे ताप्ती नदी के हतनूर पुल के पास एक युवक का शव मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा निवासी गणेश रविंद्र प्रजापति ने तीन दिन पहले ताप्ती नदी के हतनूर पुल से चछलांग लगा दी थी। गोताखोर और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे तीन दिन बाद आज का उसका शव ताप्ती नदी में तैरता हुआ मिला।