आगरा: शराब के नशे में दोस्त को फावड़ा मारकर हत्या, मानव या जानवर की गुत्थी सुलझाई, आरोपी अमरुद टीला से गिरफ्तार
थाना ताजगंज पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए ताजगंज शमशान घाट पर पर चिता जलाने वाले युवक पर हमला करने वाले दोस्त को अमरूद टीला से गिरफ्तार किया है, जिसमें उसकी आंखें नोच ली गई थी, और चेहरा पर भी घाव थे, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी, मानव या जानवर की गुत्थी सुलझाई है और आरोपी के कब्जे से आलाकत्ल फावड़ा भी बरामद हुआ है। डीसीपी सिटी ने खुलासा किया है।