पकरीबरावां: दुर्घटना के बाद मारपीट का आरोप, टोटो चालक ने न्याय की गुहार लगाई
पकरीबरावां-कौवाकोल पथ पर बुधवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब रामपुर मोड़ के पास पेट्रोल पंप के समीप एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। टोटो चला रहे काशीचक थाना क्षेत्र के अनयपर गांव निवासी टुनटुन पासवान ने अब इस घटना को लेकर नया आरोप लगाया है। गुरुवार को उन्होंने बताया कि टोटो पलटने के बाद, घायल सवारी के परिजन ने मारपीट की।