बिजौलिया: रेसुन्दा में लेपर्ड ने बछड़े का किया शिकार, एक हफ्ते में चौथा मामला, ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की
बिजौलिया ब्लॉक के रेसुन्दा गांव में शुक्रवार रात एक लेपर्ड ने मवेशियों के बाड़े में घुसकर गाय के बछड़े का शिकार कर लिया। स्थानीय ग्रामीण दीपक शर्मा ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में लेपर्ड अब तक चार बछड़ों का शिकार कर चुका है, जिससे गांव में डर का माहौल है। शुक्रवार रात गांव के राजू गुर्जर के बाड़े में 5 गायें, 2 भैंसें और 3 बछड़े बंधे थे। इसी दौरान लेपर्ड दी