बबेरू: औगासी रोड, बेसरा खेर के पास साइकिल सवार पर मधुमक्खियों ने किया हमला, सीएचसी बबेरू में कराया भर्ती
बबेरू कस्बे के औगासी रोड बेसरा खेर के पास मंगलवार को गंगा प्रसाद पुत्र भगवती उम्र 45 वर्ष निवासी समसदीपुर थाना मरका यह साइकिल में सवार होकर बबेरू जा रहा था, तभी बेसरा खेर के पास मधुमक्खी ने हमला कर दिया लिया, जिससे गिर गया, मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा chc बबेरू में भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया है।