संडीला: नगर पंचायत कछौना द्वारा मोहल्ला अम्बेडकर नगर में निर्मित वाल्मीकि पार्क का लोकार्पण प्रदेश मंत्री और विधायक ने किया
नगर पंचायत कछौना पतसेनी द्वारा मोहल्ला अम्बेडकर नगर में निर्मित वाल्मीकि पार्क का लोकार्पण मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी व विशिष्ट अतिथि विधायक रामपाल वर्मा ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री ने कहा महर्षि का जीवन समरसता का संदेश देता है। राम के चरित्र के माध्यम से उन्होंने मानव जीवन को सार्थक रास्ता बताया।