चौबट्टाखाल: विकासखंड एकेश्वर के ग्राम ढंगसोली में गुलदार के हमले से पति-पत्नी हुए घायल
विकासखंड एकेश्वर के ग्राम ढंगसोली में बुधवार सुबह लगभग 6 बजे एक महिला को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। पति ने साहस दिखाते हुए थमाली के सहारे से अपनी पत्नी को बचाया । इससे पहले भी ग्राम ढंगसोली में दो लोगों पर गुलदार द्वारा हमला किया जा चुका है जिसमें एक वन विभाग के चालक को भी घायल किया गया है ।