महुआडांड़: महुआडांर प्रखंड के दिव्यांग व्यक्ति ने RPS अनाथ आश्रम को रविवार दोपहर ₹1001 दान किए
दिव्यांग किराना दुकान संचालक तिनुस लकड़ा ने दीपावली के अवसर पर महुआडांर मे संचालित RPS सेवा संस्थान अनाथ आश्रम के अनाथ बच्चों के लिए दान किया 1000 ₹1। मामले पर कहा कि मेरे भी मां-बाप नहीं है। हर व्यक्ति को इस संस्थान में आकर देखना चाहिए और मदद करना चाहिए।