अल्बर्ट एक्का (जारी): झारखंड शिक्षा परियोजना से प्राप्त 14 और कल्याण विभाग से 69 साइकिलों का वितरण
प्रखंड संसाधन केन्द्र जारी मे बीपीएम सरफराज अन्सारी के साईकिल का निःशुल्क वितरण किया गया।बीपीएम सरफराज अन्सारी ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना एवं कल्याण विभाग के द्वारा प्राप्त वर्ग आठ मे अध्ययनरत थे उन्हें साईकिल वितरण किया गया।मौके पर बीआरपी रीना कुमारी निर्भय कुमार सेवन्ती कुमारी सहित शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।