जल जीवन मिशन के तहत शुक्रवार अपराह्न करीब 4 बजे तकग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक, बीडीओ आकांक्षा कुमारी की अध्यक्षता में हुई|बैठक में स0अभियंता विक्रम कुमार, क0अ0 अभियंता राज कुमार मंडल ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कृष्ण दे स्वच्छता अग्नि गौरव झा पं0सचिव सुष्मिता कुमारी सहित जल सहिया एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे| बैठक में जलापूर्ति योजना की सफल संचालन पर चर्चा की|