मवाना: फलावदा के पिलोना गांव के पास गन्ने के ट्रक की साइड लगने से बाइक सवार घायल, तहरीर दी गई
Mawana, Meerut | Nov 19, 2025 खतौली निवासी रविंद्र बुधवार को शाम 6:30 बजे अपनी बाइक से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह फलावदा के पिलोना गांव के पास पहुंचा इस दौरान गंदे के ट्रक की साइड लगने से वह घायल हो गया और दुर्घटना के बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी है पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।