आगरा: राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं में संलिप्त 25,000 के इनामी अभियुक्त को पालीवाल पार्क के पास से दबोचा गया
आगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना हरीपर्वत पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले गैंग के वांछित और 25 हजार के इनामी शशिकांत को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पालीवाला पार्क के पास हुई लूट में सहयोग किया था। पुलिस पहले ही गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर 22 मोबाइल बरामद कर चुकी है।