रोहतास: सोन हादसे में मृतक के परिजनों से मिलने तुम्बा पहुंचे BJP नेता सह पूर्व विधायक, परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया
Rohtas, Rohtas | Oct 8, 2024 रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा में रविवार को एक ही परिवार से जुड़े बच्चों की सोन नद में डूबने से हुई मौत की खबर मिलते ही आज 4 बजे के करीब भाजपा नेता सह पूर्व विधायक ललन पासवान मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाते हुए सांत्वना दी,बताते चले की एक साथ सात बच्चों की मौत के बाद पूरा गांव और क्षेत्र का माहौल गमगीन होगया है।