मेदिनीनगर (डालटनगंज): एमएमसीएच परिसर में उपायुक्त ने किया ‘पलाश दीदी कैफे’ का शुभारंभ, उचित मूल्य पर मिलेगा गुणवत्तापूर्ण भोजन
मेदिनीनगर एम.एम.सी.एच. परिसर में बुधवार दोपहर एक बजे झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत संचालित ‘पलाश दीदी कैफे’ का उद्घाटन पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह पहल महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।