अनूपगढ़: अनूपगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर सरपंचों का प्रतिनिधित्व मंडल मिला पूर्व मंत्री से
अनूपगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी विनोद कुमार रैगर को एपीओ कर दिया गया था। एपीओ करने के बाद विकास अधिकारी हाई कोर्ट से स्टे ले आए थे और उन्होंने पंचायत समिति में पदभार ग्रहण कर लिया था। इसके चलते आज सोमवार को शाम 4 बजे सरपंचों का प्रतिनिधित्व मंडल पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ से मिला और विकास अधिकारी को अनूपगढ़ पंचायत समिति से हटाने की मांग की।