नबीनगर: खैरा एनटीपीसी पर भारी आरोप: ओवरलोड और खुले ट्रकों ने बिगाड़ा जनजीवन, प्रशासन बना मूकदर्शक
नबीनगर प्रखंड के माधे गांव के समाजसेवी आदित्य सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह ने खैरा एनटीपीसी और इसके ठेकेदार संस्थानों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि एनटीपीसी से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ओवरलोडेड और बिना ढंके ट्रक निकल रहे हैं, जिनसे उड़ने वाली फ्लाई ऐश ने स्थानीय लोगों का जीना दुर्लभ कर दिया है।समाजसेवी के मुताबिक ये ट्रक नरारी थाना