पटना ग्रामीण: बिहार राज्य दफादार चौकीदार संघ ने आश्रितों की नियुक्ति की मांग को लेकर पटना में किया प्रदर्शन
पटना में बिहार राज्य दफादार चौकीदार संघ ने प्रदर्शन किया। मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि आश्रितों की नियुक्ति समेत अन्य मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि वह लोग लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार के तरफ से सिर्फ उन्हें आश्वासन ही मिल रहा है।