सारठ: MLA चुन्ना सिंह ने चितरा कोलियरी के मजदूरों संग बैठक की, कहा- प्रबंधन मजदूर हित में परंपराओं से छेड़छाड़ न करे
MLA चुन्ना सिंह ने चितरा कोलियरी में कार्यरत कैजुअल मजदूरों की शिकायत पर शनिवार शाम 4 बजे बैठक कर मजदूरों का अहित नहीं होने की बात कही। बताया कि बैठक के दौरान ही MLA ने कोलियरी के GM व एजेंट को फोन करके कड़ी फटकार लगाते परंपराओं से छेड़छाड़ नहीं करने की सीधी नसीहत दी है और मजदूरों के साथ अन्याय होने पर किसी सूरत में उसे बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी भी दी है