आरोन: नठाई पंप लाइन के सुंडिया टगर से 240 मीटर विद्युत तार चोरी, मामला दर्ज
आरोन थाना क्षेत्र के नठाई पंप लाइन के सुंडिया टगर से विद्युत कंपनी का तार चोरी हो गया। 4 नवंबर को शिकायतकर्ता रामबाबू माहौर निवासी बजरंगगढ़ ने कहा, 16 17 सितंबर 2025 को 11 KV का एक गाले और एलटी लाइन का तीन गाले का तार चोरी हो गया था। पुलिस को तत्कालीन समय शिकायती आवेदन ओर पंचनामा दिया गया था। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच में लिया है।