बांसजोर: बांसजोर तरगा पंचायत के कुरकुरा आरोग्य मंदिर में तोड़फोड़, ग्रामीणों ने पकड़कर आरोपी को पुलिस के हवाले किया
बांसजोर प्रखंड के तरगा पंचायत अंतर्गत कुरकुरा स्थित अरोग्य मंदिर में सिलबानुस कंडुलना नामक एक व्यक्ति द्वारा तोड़ फोड़ कर अरोग्य मंदिर को क्षति पहुचाई गई,अरोग्य मंदिर के खिडकी,दरवाजा सहित अरोग्य मंदिर के अन्य स्थानों पर तोड़ फोड़ कर क्षति पहुंचाया,मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही सिलबानुस कंडुलना नामक व्यक्ति रविवार रात नशे से धुत्त होकर अरोग्य मंदिर पहुचा।