गाज़ियाबाद: लोनी बॉर्डर इलाके में पुराने विवाद को लेकर महिला और बच्चों के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की आर्य नगर कॉलोनी में पुराने विवाद को लेकर महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आर्य नगर कॉलोनी निवासी महिला ताहिरा व उसके बच्चों के साथ जेठ सादिम, देवर शोएब व देवरानी रेशमा ने पुराने विवाद को लेकर लाठी डंडे से मारपीट की। इसके बाद पीड़िता घायल हो गई।