शिवपुरी शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़कों को चौड़ा करने के उद्देश्य से नगर पालिका की टीम ने गुरुवार दोपहर 12 बजे से गुरुद्वारा चौक से पुरानी शिवपुरी रोड तक सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर फैले अस्थाई अतिक्रमण और अवैध काउंटरों को हटाया गया, जिससे लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे राहगीरों ने राहत की सांस ली।