विकासनगर: थार चोरी होने पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे करीब कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की थार कार चोरी हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि अनिल पुत्र दर्शन सिंह निवासी कोतवाली हनुमत धाम रोड ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी कार कोतवाली के पीछे बाईपास रोड पर खड़ी थी। जिसे किसी ने चोरी कर लिया है।