नारासन: लंढौरा में चमन लाल लॉ डिग्री कॉलेज में विधिक और यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया गया
लंढौरा में चमन लाल लॉ डिग्री कॉलेज मे आज एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर विधिक और यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया गया है। इस कार्यक्रम में यातायात और अपराध को किस प्रकार कम किया जाए इसको लेकर चर्चा की गई है। कार्यक्रम में मंगलौर पुलिस और यातायात पुलिस रुड़की ने छात्र-छात्राओं को कानून के प्रति जागरूक किया है। इस मौके पर बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं मौजूद रही है।