कैराना: मिशन शक्ति के तहत कैराना कोतवाली में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा को बनाया गया कोतवाल, सुनीं जनसमस्याएं
Kairana, Shamli | Sep 30, 2025 विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा मुस्कान को कैराना कोतवाली में मिशन शक्ति के तहत कोतवाल बनाया गया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही, शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया। इसके अलावा महिला इंस्पेक्टर से भी महिलाओं से संबंधित अपराधों के बारे में भी जानकारी हासिल की।