जोगापट्टी: मच्छरगावां में पटाखा बनाते समय हादसा, दो मासूम झुलसे, जीएमसीएच बेतिया रेफर
योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगावां नगर पंचायत में दीपावली की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गईं, जब आज 21 अक्टूबर मंगलवार सुबह 8बजे पटाखा जलाते समय दो बच्चे झुलस गए। घटना मच्छरगावां गांव की है, जहां मोहम्मद खां के पुत्र 8 वर्षीय मजरे आलम और 4 वर्षीय समरे आलम पटाखा खेलते समय विस्फोट की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में योगापट्टी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,