नवाबगंज: बाराबंकी में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, देवा थाना क्षेत्र में कार-ट्रक की टक्कर, 2 गंभीर घायल
बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना एक कार और ट्रक की टक्कर के कारण हुई। इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।