शनिवार को लगभग 3 बजे एक अज्ञात युवक ट्रेन से गिरकर बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया, जिसे रेल पुलिस ने उठाकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा की गई। प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज हेतु युवक को पटना रेफर कर दिया गया। रेल पुलिस ने बताया कि उस वक्त पूर्वा ट्रेन का समय था। शायद उसी ट्रेन से गिरकर यह ज़ख्मी हुआ है।