गुना नगर: नई सड़क पर दुकानदार से ऑनलाइन कोरियर के नाम पर ₹75000 की ठगी, कोतवाली में शिकायत दर्ज
गुना कोतवाली थाना के नई सड़क पर दुकानदार राजेश कुमार जैन से ₹75000 की ठगी हो गई। 2 नवंबर को कोतवाली में की शिकायत में फरियादी विजय जैन ने कहा, 1 नवंबर को उनके ऑर्डर का पार्सल कोरियर आना था, किंतु किसी अन्य जगह पहुंच गया। कोरियर कंपनी का ऑनलाइन नंबर निकाला उस पर कॉल किया। ₹75000 खाते से कट गए, अन्य ट्रांजैक्शन फेल हो गए। साइबर सेल और कोतवाली में शिकायत की है।