आलमनगर थाना क्षेत्र में पूर्व में हुए आपसी विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर–04 निवासी मो. मकसुद तथा दूसरे पक्ष से मो. जैनुल और उनके पुत्र मो. जमील के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से मारपीट और लूट-पाट को लेकर थाना में आवेदन दिया गया था।