जलालाबाद: सरैया मोड पर गाय बचाने के चक्कर में बाइक डिवाइडर से टकराई, इलाज के दौरान ग्रामीण की हुई मौत
शाहजहांपुर जनपद के नगर जलालाबाद के सरिया मोड पर सोमवार की रात कटरा से अपने साढू को छोड़कर घर वापस लौट रहा गांव करना पुर निवासी सुधीर उर्फ़ गया पाल पुत्र राम भजन गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।