मानिकपुर: नया चंद्रा गांव से ससुराल मध्यप्रदेश की कोठी जा रहा बाइक सवार मारकुंडी में गौवंश से टकराकर घायल, CHC में भर्ती
नया चंद्रा गांव से अपनी ससुराल मध्यप्रदेश की कोठी गांव जा रहा बाइक सवार, मोती पुत्र बनवारी आज गुरुवार शाम 5 बजे जब वह मारकुंडी के करीब पहुंचा तो, अचानक उसके सामने गौवंश का गई ,जिससे वह टकराकर बुरी तरह घायल हो गया ,पीआरबी 112 पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया ,जहां उसका इलाज जारी है।