सामरी कुसमी: सामरी कुसमी में बड़े भाई ने छोटी बहन को हड़ीया शराब पीने के लिए डांटा, गुस्से में बहन ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
सामरी कुसमी : मामला 8 अक्टूबर का है जहां ग्राम पत्थर टोली सुरबेना में सामूहिक करमा महोत्सव मनाया जा रहा था, तभी राधा अपने घर से निकलकर बस्ती की तरफ गई जहां करमा नाच चल रहा था इस दौरान उसने हड़ीया शराब का सेवन किया तथा नशे में घर पहुंचकर चारपाई पर लेट गई और नशे में बड़बड़ाने लगी तभी उसका बड़ा भाई विकास घर पर पहुंचा और अपनी बहन को उठाकर