महिषी के कनरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दह घाट से आगर जाने वाली कच्ची सड़क में एक विधि विरुद्ध बालक हथियार के साथ वीडियो बना रहा था। घटस्था स्थल पर पहुंची पुलिस तब बालक भगाने का प्रयास किया जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया पकड़े गए बालक के पास से एक देसी कट्टा जिंदा कारतूस बरामद किया गया।