बड़वाडीह प्रखंड अंतर्गत चपरी ग्राम के सरकारी राशन दुकानदार नागेश्वर राम पर राशन गवन करने का प्राथमिक की दर्ज किया जाएगा,उक्त बातें लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम ने मंगलवार की शाम 4:30 बजे दूरभाष पर बताया। ज्ञात हो की चपरी ग्राम के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर यह आरोप लगाया था कि पॉज मशीन पर राशन देने का ठप्पा लगाकर भी राशन वितरण डीलर ने नहीं किया।