हथीन: पलवल: सीएम आवास योजना के तहत हथीन के गांव स्वामिका में 17 प्लॉटों की रजिस्ट्री, लोगों में खुशी
Hathin, Palwal | Oct 18, 2025 सीएम आवास योजना के तहत पलवल के खंड हथीन के गांव स्वामिका में 17 प्लॉट्स की हुई रजिस्ट्री.सीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत आवंटित प्लाटों की रजिस्ट्री कराने के लिए हथीन ब्लाक के गांव स्वामिका के पुरुष व महिलाएं लघु सचिवालय हथीन पहुंचे। पलवल में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मिले प्लॉटों की रजिस्ट्री की गई,इस योजना से लाभार्थियों में खुशी का माहौल है